छपरा : प्राथमिक शिक्षा व्यक्तित्व की नींव है. यदि यह सही होगी, तो विपरीत परिस्थितियों में भी छात्र सही दिशा में अग्रसर हो सकता है. उक्त बातें सारण के प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने हैजलवुड स्कूल के वार्षिकोत्सव रेनेसां-2016 का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नौनिहालों को अच्छे माहौल में प्रशिक्षित व शिक्षित किया जा रहा है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ के म्यूनिस्पिल कमिश्नर बलदेव पुरुषार्थ ने मूल्यपरक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए अपने निर्देशन में विद्यालय की उपलब्धियों को संतोष परक बताया.
मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इसमें सरस्वती वंदना, यूं शबनमी, प्रेम रतन आदि के नृत्य ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, पर्यावरण जागरूकता पर आधारित नृत्य नाटिका व अंगरेजी प्ले का मंचन सराहनीय रहा. शिक्षकों की टीम द्वारा प्रस्तुत कव्वाली भी आकर्षण का केंद्र रही. मौके पर विद्यालय के संरक्षक डॉ बलदेव प्रसाद सिंह, चेयरमैन बलदेव सिद्धार्थ समेत अन्य उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया.