दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा पूर्वी ढाले के समीप रविवार को बिहार संपर्क सुपर फास्ट डाउन ट्रेन की चपेट में आने से एक बाइक के परखचे उड़ गये. वहीं, बाइक सवार बाल-बाल बच गया. बाइक सवार द्वारा घटनास्थल पर बाइक को छोड़ कर फरार हो जाने के कारण बाइक व बाइक सवार दोनों की पहचान नहीं हो सकी. मिली जानकारी के मुताबिक, हीरो होंडा शाइन बाइक पर सवार एक युवक बंद ढाले को पार कर रहा था,
इसी बीच पटरी के बीच बाइक बंद हो गयी एवं जब तक बंद बाइक को पटरी से हटाया जाता, तब तक नयी दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क सुपरफास्ट ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसके परखचे उड़ गये. पास ही में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बाइक सवार को खींच लिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया. वहीं, एक बड़ी घटना टल गयी, क्योंकि उसी जगह पर रेलवे द्वारा पटरी का काम कराया जा रहा था. गनीमत रही कि ट्रेन की चपेट में आयी बाइक ने किसी मजदूर को अपनी चपेट में नहीं लिया. रेल पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, अज्ञात वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.