गणतंत्र दिवस के पूर्व चलाया स्वच्छता कार्यक्रम
Advertisement
नेयुके कार्यकर्ताओं ने की डाॅ. आंबेडकर की प्रतिमा की सफाई
गणतंत्र दिवस के पूर्व चलाया स्वच्छता कार्यक्रम जहानाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी. अब हमारा कर्तव्य है कि महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ रखें. नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वावधान में आयोजित […]
जहानाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी. अब हमारा कर्तव्य है कि महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ रखें. नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वावधान में आयोजित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम में समन्वयक नरेंद्र राय ने उक्त बातें कही.
गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार को कार्यक्रम के तहत शहर स्थित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी. नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के सभी राष्ट्रीय युवा कोर युवा मंडल के सदस्य अभियान में शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र राय ने की.
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति सप्ताह में दो घंटे भी सफाई करें तो एक स्व्चछ और सुंदर भारत का निर्माण किया जा सकता है. कार्यक्रम में शिवजी राम, दीपू कुमार, तेजस्वी कुमार, संतोष कुमार, सहित अन्य कई लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement