22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो छात्र व एक छात्रा सीवान से बरामद

मांझी (सारण) : थाना क्षेत्र के माड़ीपुर कला गांव में चल रहे राम नाम जप महायज्ञ के दौरान गायब हुए दो छात्रों व एक छात्रा को पुलिस ने बुधवार की सुबह सीवान जंक्शन से बरामद कर लिया. तीनों का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि परिजनों को बिना बताये घूमने के उदेश्य से तीनों निकल गये […]

मांझी (सारण) : थाना क्षेत्र के माड़ीपुर कला गांव में चल रहे राम नाम जप महायज्ञ के दौरान गायब हुए दो छात्रों व एक छात्रा को पुलिस ने बुधवार की सुबह सीवान जंक्शन से बरामद कर लिया. तीनों का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि परिजनों को बिना बताये घूमने के उदेश्य से तीनों निकल गये थे,

जिसे अपहरण मान कर परिजनों ने थाने में लिखित सूचना दर्ज करायी थी. बताते चलें कि गांव के दो छात्र तथा एक छात्रा के गायब होने की खबर से पुलिस हैरानी में पड़ गयी थी. छात्र-छात्राएं उसी गांव के निवासी हैं. बताया जाता है कि माड़ीपुर गांव में श्री राम नाम जप महायज्ञ चल रहा है. इसमें सोमवार को तीनों गये हुए थे. वहीं से तीनों गायब हो गये.

उन्हें ढूंढ़ने के लिए सोमवार से ही परिजन लगे हुए थे. जब वे नहीं मिले, तो परिजनों ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी. पुलिस को दी गयी सूचना में बताया गया था कि आशीष कुमार यादव के पुत्र प्रसन्ना कुमार(12 वर्ष) तथा दीपलाल यादव के पुत्र अजय कुमार (14वर्ष) एवं गांव की ही एक छात्रा गायब हैं.
थानाध्यक्ष के अनुसार, तीनों को बरामद कर लिया गया है. यह बरामदगी मोबाइल सर्विलांस के आधार पर की गयी है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसी सूचना है कि छात्र प्रसन्ना ने अपने पिता को सुबह में काॅल करके सूचना दी कि वह सीवान में है. उसके पिता आशीष यादव ने पुलिस को जानकारी दी.
इसके आधार पर तीनों को बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार, तीनों का अपहरण नहीं हुआ था. दीपलाल के पुत्र अजय ने दो-तीन दिन पहले अपने पिता के बैंक खाते से एटीएम के जरिये दो हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद घूमने जाने की योजना बनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें