19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी पटना व श्यामचक की टीमें बनीं विजेता

आइजी पटना व श्यामचक की टीमें बनीं विजेता दिघवारा. दरियापुर प्रखंड के फतेहपुर चैन के सरारी गांव स्थित शिव मंदिर समीप खेल मैदान में मां सरस्वती ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल का शुभारंभ परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने किया. दो ग्रुपों का फाइनल हुआ. इसमें आइजी टीम पटना ने बीएसएनएल, गया को 2-1 से हराया, […]

आइजी पटना व श्यामचक की टीमें बनीं विजेता दिघवारा. दरियापुर प्रखंड के फतेहपुर चैन के सरारी गांव स्थित शिव मंदिर समीप खेल मैदान में मां सरस्वती ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल का शुभारंभ परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने किया. दो ग्रुपों का फाइनल हुआ. इसमें आइजी टीम पटना ने बीएसएनएल, गया को 2-1 से हराया, जबकि दूसरे फाइनल मे श्यामचक, छपरा की टीम ने सिंह स्पोर्टिग क्लब, आमी को पांच सेटों मे 3-2 से पराजित किया. दोनों विजेता टीमों को परिवहन मंत्री श्री राय ने शील्ड प्रदान किया. वहीं, बेस्ट खिलाड़ी के रूप मे छपरा के अजीत कुमार, जहांगीर, राहुल तथा आमी टीम के मनीष कुमार, सन्नी सिंह, मुरारी त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिप सदस्य मालिक राय, विजय नारायण सिंह, मुखिया रामअयोध्या राय, तारकेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष राकेश राय, राजेंद्र राय, अजय आर्य, दरियापुर के बीडीओ, बीइओ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बेस्ट प्लेयरऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार सन्नी सिंह तथा मैन आॅफ द मैच श्यामचक के दीपक कुमार घोषित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें