कन्या सुरक्षा योजना के 891 बांड बंटे तीन वर्ष की बच्चियों का पंजीयन आंगनबाड़ी केंद्रों में कराएं: डीएम राजेंद्र स्टेडियम में 891 कन्याओं की माताओं को डीएम ने दिये बांडनोट: फोटो नंबर 18 सीएचपी 7 है कैप्सन होगा- 7, 8 है कैप्शन होगा- कन्याओं की माताओं को बांड देते डीएम व उपस्थित विभिन्न प्रखंडों से आयी कन्याओं की माताएं संवाददाता, छपरा (सदर)तीन साल से कम उम्र की कन्याओं की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए सरकार द्वारा चलायी जानेवाली कन्या सुरक्षा योजना के तहत नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्ची का पंजीयन कराएं. सरकार उन्हें तीन वर्ष तक की उम्र तक पंजीयन कराने पर इस योजना के तहत दो हजार रुपये देकर बांड बनायेगी, जो राशि बच्ची के 18 साल पूरे होने पर 11 हजार रुपये तक मिल सकते हैं. ये बातें डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को राजेंद्र स्टेडियम में विभिन्न 11 प्रखंडों से आयीं 891 बच्चियों की माताओं को कन्या सुरक्षा योजना का बांड प्रदान करते हुए कहीं. इस अवसर पर उन्होंने सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षिकाओं को अधिक-से-अधिक बच्चियों का इस योजना के तहत पंजीयन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीपीओ पीके सिंह ने बताया कि 1109 बच्चियों का बांड तैयार किया गया है. परंतु, सोनपुर से 178 बच्चियों की माताओं के नहीं आने से उन्हें बांड नहीं दिया जा सका. पूर्व में भी 491 बच्चियों की माताओं को प्रदान किया जा चुका है. इस अवसर पर डीएम के ओएसडी कुमार विनोद, एनडीसी ओकेश्वर के अलावा मांझी सीडीपीओ सुनीता, जलालपुर की नीतू सिंह, छपरा ग्रामीण की सौम्या, पानापुर की प्रतिमा, एकमा की रीना, परसा की अनुपमा, छपरा सदर की संगीता, मशरक की मंजू सिंह के अलावा सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं. संचालन देवेशनाथ दीक्षित ने किया. इस अवसर पर 11 प्रखंडों से आयीं बच्चियों एवं उनकी माताओं के लिए आइसीडीएस के द्वारा प्रखंडवार बैठने की व्यवस्था की गयी थी.
BREAKING NEWS
कन्या सुरक्षा योजना के 891 बांड बंटे
कन्या सुरक्षा योजना के 891 बांड बंटे तीन वर्ष की बच्चियों का पंजीयन आंगनबाड़ी केंद्रों में कराएं: डीएम राजेंद्र स्टेडियम में 891 कन्याओं की माताओं को डीएम ने दिये बांडनोट: फोटो नंबर 18 सीएचपी 7 है कैप्सन होगा- 7, 8 है कैप्शन होगा- कन्याओं की माताओं को बांड देते डीएम व उपस्थित विभिन्न प्रखंडों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement