दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के तीन रेलकर्मियों समेत एक अन्य घर में गत शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाउदपुर स्टेशन के रेलकर्मी महेश यादव, वीरेंद्र वीणा, विनय मिश्रा के घर में प्रवेश कर चोरों ने आभूषण, मोबाइल सहित 24 हजार एक सौ नकद उड़ा लिये.
वहीं, दूसरी तरफ दुमदुमा गांव निवासी नारायण साह के घर में घुस कर कपड़े, आभूषण सहित सात हजार नकद की चोरी कर ली. नारायण साह की विवाहिता पुत्री सोनी ने बताया कि दो दिन पहले अपनी ससुराल जानेवाली थी. लेकिन, चोरी में मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण चोरी हो गये. चोरी के संबंध में रेलकर्मियों ने जीआरपी थाने को सूचना दी है.