22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों से बाजार हुए गुलजार

कतरनी चिउरा व तिलकुट से गमक रहा बाजार मकर संक्रांति को लेकर किराना दुकानों में दिखने लगी है भीड़ दिघवारा व शीतलपुर में अस्थायी दुकानों पर जुटने लगे हैं खरीदार दिघवारा : मकर संक्रांति आगमन की दहलीज पर खड़ी है. लिहाजा, प्रखंड अधीन बाजारों में किराना दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. संक्रांति में प्रयोग […]

कतरनी चिउरा व तिलकुट से गमक रहा बाजार

मकर संक्रांति को लेकर किराना दुकानों में दिखने लगी है भीड़
दिघवारा व शीतलपुर में अस्थायी दुकानों पर जुटने लगे हैं खरीदार
दिघवारा : मकर संक्रांति आगमन की दहलीज पर खड़ी है. लिहाजा, प्रखंड अधीन बाजारों में किराना दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. संक्रांति में प्रयोग में आनेवाली वस्तुओं की बिक्री के लिए दिघवारा, शीतलपुर व आमी के बाजारों में अस्थायी दुकानें सज गयी हैं एवं इन दुकानों पर प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दिन भर बाजार ग्राहकों से गुलजार दिख रहा है. वहीं, सैकड़ों दुकानदारों की आमदनी में इजाफा होने से उनलोगों के चेहरों की रौनक बढ़ गयी है.
भागलपुर की कतरनी की खूब है मांग
ऐसे तो किराना दुकानों में चिउरा के कई वेराइटी का चिउरा उपलब्ध है, मगर टेस्ट के माहिर लोग भागलपुर का कतरनी चिउरा खूब खरीद रहे हैं. गया के तिलकुट की सोंधी खुशबू भी ग्राहकों के कदम को अपनी ओर खींच रही है. कतरनी चिउरा, भुरा, तिल व लाइ की बिक्री बाजारों में खूब हो रही है.
खटालों से गायब हो रहे हैं दूध
मकर संक्रांति के कारण दूध की कमी हो गयी है. खटालों में वीरानगी है. वहीं, चाय दुकानों पर चाय का रंग बदल गया है. दैनिक दूध खरीदारों के यहां भी दूध देना बंद कर दिया गया है. इस कारण अतिथियों को चाय मिलना बंद हो गया है. दूध के आर्डर सप्ताह भर पहले बुक हो चुके हैं, वहीं, निजी दूध दुकानों पर कई क्विंटल दूध व दही के आॅर्डर ग्राहकों ने बुक कराये हैं.
सब्जियों के दाम में भी आयी है तेजी
संक्रांति को लेकर सब्जी बाजार में भी सब्जियों के दाम में तेजी आ गयी है. मकर संक्रांति तक दामों में और इजाफा होने की संभावना है. मटर, सेम, गोभी, टमाटर आदि के दाम तल्ख हुए हैं. पनीर भी अभी से ही महंगा बिकने लगा है.
दामें पर एक नजर
चिउरा (सामान्य)-20 से 25 ‍रुपये किलो
चिउरा (कतरनी)-60 से 80 ‍रुपये किलो
गुड़ (सामान्य)- 25 से 28 रुपये किलो
गुड़ (स्पेशल)- 25 से 35 रुपये किलो
तिल- 100 से 150 रुपये किलो
मूढ़ी – 30 से 40 रुपये किलो
तिलकुट (सामान्य)- 100 से 150 रुपये किलो
तिलकुट (गया वाला)- 150 से 250 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें