Advertisement
यूनाइटेड बैंक के कैश वैन से 31 लाख लूटे
प्रभात खबर टोली, मुजफ्फरपुर/सरैया/मकेर मुजफ्फरपुर व सारण जिलों की सीमा पर स्थित रेवा पुल पर मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने यूनाइटेड बैंक के कैश वैन से 31 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान उन्होंने कैश वैन में मौजूद एक गार्ड को गोली मार कर घायल कर दिया और उनकी बंदूक गंडक नदी में फेंक दी. […]
प्रभात खबर टोली, मुजफ्फरपुर/सरैया/मकेर
मुजफ्फरपुर व सारण जिलों की सीमा पर स्थित रेवा पुल पर मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने यूनाइटेड बैंक के कैश वैन से 31 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान उन्होंने कैश वैन में मौजूद एक गार्ड को गोली मार कर घायल कर दिया और उनकी बंदूक गंडक नदी में फेंक दी. यह राशि छपरा से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी सौरभ कुमार और सारण के एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने रेवा के दारोगा राय सेतु पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. जिले की नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, छपरामें महिला थाने के पास यूनाइटेड बैंक की मुख्य शाखा से मुजफ्फरपुर स्थित मोतीझील शाखा में पैसा ले जाने के लिए सुबह एसआइएस सिक्युरिटी कंपनी का कैश वैन ((बीआर01जीबी-4191) छपरा आया था. इसमें चालक उमेश ठाकुर के अलावा बैंक के सुधीर कुमार वर्मा और दो गनर नंद किशोर सिंह व प्रमोद कुमार झा सवार थे. छपरा से 11:30 बजे बैंक के 31 लाख रुपये लेकर कैश वैन मुजफ्फरपुर के लिए चला. दोपहर 12:50 बजे जैसे ही कैश वैन रेवा पुल पर चढ़ा, उसके आगे एक ट्रक था और पुल के अंतिम छोर के पास एक बोलेरो पहले से खड़ी थी, जबकि चार लोग बाहर खड़े थे. कैश वैन जैसे ही बोलेरो के पास पहुंची, अपराधी उसे रोक कर चालक को मारने-पीटने लगे. तभी एक अपराधी ने वैन में सुरक्षा गार्डो पर दो गोलियां चलायीं, जिसमें एक गोली गार्ड नंदकिशोर सिंह की कमर से लगती हुई निकल गयी. गोली चलने से दूसरे गार्ड प्रमोद कुमार झा भी दहशत में आ गया और अपराधियों ने वैन में घुस कर दोनों गार्डो की दोनाली बंदूकें छीन लीं और रुपये भरा बक्सा निकाल कर बोलेरो में रखा लिया और मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये. अपराधियों ने जाते-जाते गार्डो की दोनाली बंदूकों को गंडक नदी में फेंक दिया. लूट के बाद गार्ड पास के मकेर थाना पहुंचे. इसके बाद मकेर के थानाध्यक्ष राजरूप राय ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों और सरैया के थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी सौरभ कुमार, डीएसपी (मुख्यालय) रसीद जमां व अजय कुमार के अलावा सारण के एसपी वरुण कुमार सिन्हा, एएसपी सत्यप्रकाश, मढ़ौरा के एसडीपीओ कुंदन कुमार, मकेर के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से नाइन एमएम के दो खोखे और दोनों दोनाली बंदूकें मिली हैं. डॉग स्कवायड और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
गनर नंद किशोर सिंह पारु थाने के सिंगाही, दूसरा गार्ड प्रमोद कुमार झा मिठनपुरा के खादी भंडार, सुधीर वर्मा ब्रrापुरा व चालक अहियापुर के द्रोणपुर का रहनेवाला है. चालक का कहना था कि उसके कुल्हे में गोली लगी है. गनर नंदकिशोर सिंह भी जख्मी हो गया. बताया जाता है कि अपराधियों ने सामने से गोली चलायी थी, जिसमें कैश वैन का शीशा टूट गया. चालक ने उन्हें बताया कि घटना में चार या पांच लोग थे. सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement