ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा व आय बढ़ाने के लिए जीएम शीघ्र करेंगे सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को चिह्नित
Advertisement
छपरा जंकशन पर वाइफाइ मार्च तक
ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा व आय बढ़ाने के लिए जीएम शीघ्र करेंगे सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को चिह्नित छपरा (सदर) : रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं आय बढ़ाने के उद्देश्य से मार्च, 2016 को छपरा जंकशन को वाइफाइ सुविधा से लैस कर दिया जायेगा. वहीं, छपरा ग्रामीण स्टेशन से सीधे खैरा स्टेशन को […]
छपरा (सदर) : रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं आय बढ़ाने के उद्देश्य से मार्च, 2016 को छपरा जंकशन को वाइफाइ सुविधा से लैस कर दिया जायेगा. वहीं, छपरा ग्रामीण स्टेशन से सीधे खैरा स्टेशन को जोड़ दिया जायेगा, जिससे छपरा कचहरी बिना गये ही छपरा-थावे रेलखंड से चलनेवाली ट्रेनों का समय व ट्रेनों व यात्रियों का समय बचे.
ये जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव यादव ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के आधा दर्जन जंकशन, जिनमें गोरखपुर, वाराणसी आदि स्टेशन भी शमिल हैं, उन्हें गूगल के माध्यम से वाइफाइ किया जायेगा, जिससे जंकशन परिसर में पहुंचने पर यात्री बिना किसी परेशानी के अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर सकें.
इससे स्मार्टफोन धारकों व रेलयात्रियों को स्टेशन पर यह सुविधा सहज उपलब्ध हो जायेगी. छपरा ग्रामीण जंकशन से रेलवे ढाला नंबर 43 (गड़खा ढाला) से कुलदीप नगर होते हुए छपरा-थावे रेलखंड में मिला दिया जायेगा. इसके लिए छपरा ग्रामीण स्टेशन पर इंजीनियरिंग विभाग ने प्वाइंट छोड़ दिया है,
जिससे छपरा-थावे रेलखंड को जोड़ने के लिए गड़खा ढाले से कुलदीप नगर होते हुए रेलवे लाइन बिछाने के लिए मिट्टी भराई का काम हो चुका है. मार्च तक रेल लाइन भी बिछा कर छपरा ग्रामीण जंकशन से जोड़ दिया जायेगा. इस संबंध में जीएम राजीव मिश्रा द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement