22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार किशोर व युवा आवासियों पर विशेष नजर

छपरा (सदर) : जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अपने स्तर से संभावित अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. पुलिस को ऐसा अंदेशा है कि 15 से 25 वर्ष के ज्यादातर अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. इसी की कड़ी में पुलिस ने रणनीति के […]

छपरा (सदर) : जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अपने स्तर से संभावित अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. पुलिस को ऐसा अंदेशा है कि 15 से 25 वर्ष के ज्यादातर अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. इसी की कड़ी में पुलिस ने रणनीति के तहत छपरा स्थित पर्यवेक्षण गृह सह बालसुधार गृह में से विगत वर्ष 2014 तथा 2015 में मनमाने ढंग से अवकाश की अवधि समाप्त होने के बावजूद गायब रहनेवाले व पलायन करनेवाले बाल आवासियों की सूची प्राप्त की है.

इनमें कुछ ऐसे भी बाल आवासी हैं, जो जमानत पर हैं, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इस दायित्व को निभाने का जिम्मा छपरा सदर एसडीपीओ आरके कर्ण को ही पुलिस अधीक्षक ने दिया है.

अवकाश समाप्त होने के महीनों बाद नहीं लौटे 10 बाल आवासी :
विभागीय नियमानुसार बाल आवासियों को आवश्यकता अनुसार अधिकतम सात दिनों के लिए अवकाश पर जाने की अनुमति किशोर न्याय बोर्ड द्वारा दी जाती है. पुन: अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद न्यायालय में हाजिर होने पर उनके अवकाश की अवधि बढ़ायी जाती है. परंतु, विगत दो वर्षों में 10 ऐसे बाल आवासी हैं,
जो अवकाश की अवधि समाप्त होने के महीनों बाद भी मनमाने ढंग से नहीं लौटे. वहीं, 63 वैसे बाल आवासी हैं, जो विगत वर्ष 2014 तथा 15 में संप्रेषण गृह सह रिमांड होम से या न्यायालय में पेशी के दौरान पलायन कर चुके हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस के निर्देश पर पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक रोहित कुमार द्वारा भेजी गयी सूची पुलिस को प्राप्त हो गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
युवा पीढ़ी के बंदियों द्वारा विशेष रूप से अापराधिक घटना को अंजाम देने की जानकारी पुलिस को मिली है. ऐसी स्थिति में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के दिशा निर्देश में ही संप्रेषण गृह से फरार 15 से 25 वर्ष के अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है, जिससे अपराध पर लगाम लगाने में बेहतर सफलता मिले.
राजकुमार कर्ण
एसडीपीओ सदर, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें