मठ में गला रेत दंपती को मार डाला दिघवारा थाने के कनकपुर गांव की है घटनाएफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूने लियेकनकपुर हत्यकांड नंबर .85 . दिघवारा थाने में जुटी ग्रामीणों की भीड़ ़ संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की त्रिलोचक पंचायत के अधीन कनकपुर गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने मठ में रहनेवाले एक वृद्ध दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं, हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र की कुरैया पंचायत के अहिमन पट्टी निवासी 60 वर्षीय हरेंद्र शर्मा व उसकी 55 वर्षीया पत्नी शिवकांती देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, वर्षों पूर्व से कनकपुर गांव में अपनी जमीन पर मठ बना कर वैराग्य जीवन जी रहे अहिमन पट्टी निवासी हरेंद्र शर्मा के मठ में बुधवार की रात लगभग नौ बजे एक साथ कई अज्ञात अपराधी घुस आये एवं तेज हथियार से अपराधियों ने वृद्ध दंपती पर हमला बोलते हुए दोनों का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण गांव से दूर अवस्थित मठ में पहुंचे एवं मठ के पास क्षत-विक्षत शवों के अलावा पसरे खून को देख कर सन्न रह गये. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही देर रात सोनपुर एसडीपीओ अली अंसारी व थानाध्यक्ष सतीश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं दोनों शवों को उठा कर थाने ले आये. उधर, गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना परिसर पहुंचे एवं थाने का घेराव करते हुए दंपती की हत्या में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने 48 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण गांव की ओर लौटे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना की बाबत पूछे जाने पर सोनपुर एसडीपीओ मो. अली अंसारी ने बताया कि मृतक के बड़े भाई बैकुंठ शर्मा के बयान पर थाने में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है एवं घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल की टीम ने निरीक्षण कर कई नमूने प्राप्त किये हैं. टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
मठ में गला रेत दंपती को मार डाला
मठ में गला रेत दंपती को मार डाला दिघवारा थाने के कनकपुर गांव की है घटनाएफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूने लियेकनकपुर हत्यकांड नंबर .85 . दिघवारा थाने में जुटी ग्रामीणों की भीड़ ़ संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की त्रिलोचक पंचायत के अधीन कनकपुर गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने मठ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement