पुलिस को है लाइनर की तलाश
Advertisement
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज, तीन से हो रही पूछताछ
पुलिस को है लाइनर की तलाश मामला एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में लूट के प्रयास का लूटे गये दोनों मोबाइल हैं स्विच्ड ऑफ दिघवारा : थाना क्षेत्र के चकनूर गांव अवस्थित एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की कोशिश करने के मामले के अनुसंधान में पुलिस जुट गयी है. दिन […]
मामला एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में लूट के प्रयास का
लूटे गये दोनों मोबाइल हैं स्विच्ड ऑफ
दिघवारा : थाना क्षेत्र के चकनूर गांव अवस्थित एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की कोशिश करने के मामले के अनुसंधान में पुलिस जुट गयी है. दिन भर शाखा के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद गठित पुलिस टीम ने सोमवार की रात कई जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.
हराजी में कई जगहों पर हुई छापेमारी : टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार की रात अवतार नगर थाना क्षेत्र की हराजी में कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस टीम की छापेमारी देर सुबह तक जारी रही. गांव से पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, दिघवारा बाजार से भी एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
कर्मचारियों से करायी पहचान : हिरासत में लिये गये तीन व्यक्तियों को पुलिस ने शाखा के कर्मचारियों के सामने प्रस्तुत कर उसकी पहचान करायी, मगर शिनाख्त होने या नहीं होने की बात को पुलिस ने गुप्त रखा है.
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच : घटना के बाद से मामले के उद्भेदन में जुटी पुलिस कई बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस शाखा के कई कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाखा के ही किसी कर्मचारी की मिलीभगत व भेजी गयी सूचना के सहारे ही अपराधियों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देने की कोशिश की थी. पुलिस को अब भी उस लाइनर की तलाश है.
जेनेरेटर संचालक से हो रही है पूछताछ : पुलिस शाखा में विद्युत की सप्लाइ देनेवाले जेनेरेटर
संचालक मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लूट की गुत्थी सुलझाने में अपराधियों द्वारा लूट कर ले गये दोनों मोबाइल अहम भूमिका निभा सकते थे. मगर, घटना के बाद से ही जेनेरेटर संचालक मनीष व दैनिक कर्मी नरेंद्र सिंह का मोबाइल स्विच्ड ऑफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement