19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिपक्वता तिथि पर नहीं मिल रही राशि

छपरा (सदर) : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न डाकघरों में अपनी गाढ़ी कमाई की राशि बचत की विभिन्न योजनाओं में जमा करनेवाले ग्रामीणों को आवश्यकता परने पर राशि निकालना मुश्किल हो रहा है. इससे एक ओर जमाकर्ताओं को शारीरिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है, वहीं जरूरत पड़ने पर निर्धारित अवधि बीतने के […]

छपरा (सदर) : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न डाकघरों में अपनी गाढ़ी कमाई की राशि बचत की विभिन्न योजनाओं में जमा करनेवाले ग्रामीणों को आवश्यकता परने पर राशि निकालना मुश्किल हो रहा है. इससे एक ओर जमाकर्ताओं को शारीरिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है,

वहीं जरूरत पड़ने पर निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी वे अपने रुपये को आवश्यक कार्य में नहीं लगा पाते. इसके पीछे अधिकतर डाकघरों के पोस्टमास्टर व इससे जुड़े कर्मियों की मनमानी बतायी जाती है.

विनिवेशकर्ताओं की हो रही फजीहत
अपनी निजी कमाई की राशि जमा करने के बाद परिपक्वता तिथि पर अपना रुपया प्राप्त करने के लिए डाकघर जाने के बाद संबंधित डाकघर के कर्मियों की कारगुजारियों के कारण विनिवेशकों की फजीहत हो रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका पूर्व से ही बैंकों में खाता होने के बावजूद डाकघर के कर्मी भुगतान पाने के लिए डाकघर में खाता खोलने का दबाव देते हैं. वहीं, उन्हें नकद,
चेक या नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (एनइएफटी) से भी उनकी जमा राशि उन्हें दी जा सकती है. यदि चेक या खाते में राशि ट्रांसफर की जाये, तो विनिवेशकर्ताओं की परेशानी दूर होगी. परंतु, जान-बूझ कर अधिकतर डाकघर के संबंधित पदाधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें