छपरा (सारण) : प्रसिद्ध धार्मिक व ऐतिहासिक हरिहरनाथ मंदिर को शिव मंदिर सर्किट से जोड़ा जायेगा. उत्तर बिहार के आधा दर्जन शिव मंदिरों का सर्किट बनाने की राज्य सरकार की योजना है. इसके लिए पर्यटन विभाग को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है. उद्योग धंधा विहीन उत्तर बिहार में पर्यटन का विकास रोजगार सृजन के उद्देश्य से किया जा रहा है.
इस शिव मंदिर सर्किट की खासियत यह होगी कि गंडक नदी के तट पर अवस्थित शिव मंदिरों को जोड़ा जायेगा. तटबंध पर बनेगी सड़कगंडक तटबंध पर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. गंडक तटबंध के माध्यम से शिव मंदिरों को जोड़ने के लिए बनाये जाने वाले सर्किट से सभी शिव मंदिरों की दूरी कम हो जायेगी.
इससे पर्यटकों को सुविधा होगी और शिव मंदिरों का दर्शन करने के लिए पर्यटक आकर्षित होंगे.क्या है योजना हरिहरनाथ मंदिर को गंडक तटबंध के माध्यम से शिव मंदिरों को जोड़ कर सर्किट बनाया जायेगा. थावे मंदिर को भी सर्किट में शामिल किया गया है.
सोनपुर से थावे सोनपुर से मुजफ्फरपुर गरीबनाथ मंदिर गरीबनाथ से सिद्देश्वर नाथ धामथावे से अरेराज धामअरेराजधाम से गरीबनाथ धामबढ़ेंगे रोजगार, क्षेत्र का होगा विकास शिव मंदिर सर्किट के बनने से क्षेत्र मे रोजगार का अवसर बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा. आवागमन में नये मार्ग का विस्तार होगा.
पर्यटन उद्योग का विकास होने से बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिल सकेगा. होटल व रेस्टूरेंट नये-नये खुलेंगे. खास कर विकास से वंचित गंडक के दियारा क्षेत्र के विकास का नया मार्ग खुलेगा. सड़क, अस्पताल, यातायात के साधनों की उपलब्धता बढ़ेगी.