23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्कूल भवनहीन, बल्डिगिं के पैसे डकार गये हेडमास्टर

कई स्कूल भवनहीन, बिल्डिंग के पैसे डकार गये हेडमास्टरसर्व शिक्षा अभियान से भवन निर्माण के मिले थे लाखों रुपये, एडवांस लेकर भी नहीं जोड़ी एक ईंटसंवाददाता,जलालपुर. भवनहीन स्कूलों में भवन बनाने के नाम पर मिले लाखों रुपये की राशि प्रधानाध्यापकों ने डकार लिया है. प्रखंड के लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा […]

कई स्कूल भवनहीन, बिल्डिंग के पैसे डकार गये हेडमास्टरसर्व शिक्षा अभियान से भवन निर्माण के मिले थे लाखों रुपये, एडवांस लेकर भी नहीं जोड़ी एक ईंटसंवाददाता,जलालपुर. भवनहीन स्कूलों में भवन बनाने के नाम पर मिले लाखों रुपये की राशि प्रधानाध्यापकों ने डकार लिया है. प्रखंड के लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण की राशि दी गयी है. एडवांस निकालने का मामला उजार होते ही इन विद्यालयों के प्रधानों में बेचैनी देखी जा रही है. एसएसए ने वित्तीय वर्ष 2010-11 में भवन बनाने की राशि भेजी थी, आलम यह है कि कई स्कूलों के प्रधानों द्वारा आज तक एक ईंट भी नहीं रखी गयी. पैसे की उपयोगिता भी संबंधित विभाग में जमा नहीं किया गया. किसी स्कूल में प्रथम किश्त, तो कहीं दो-तीन किश्तों में लाखों रुपये बिना हिसाब-किताब के निकाल लिया गया है. पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक भवन निर्माण पूर्ण नहीं हुआ. वहीं प्रधानों द्वारा इन पैसों का उठाव कर लिया गया है. कई प्रधानाध्यापकों ने तो आज तक निर्माण कार्य भी शुरू नहीं कराया है.कई विद्यालयों के प्रभारियों पर हुई है प्राथमिकी :सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवनहीन स्कूलों में भवन निर्माण की राशि का निकासी कर दुरुपयोग करने व भवन नहीं बनाने के मामलों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांही नवृसजित प्राथमिक विद्यालय, अशोक नगर, बलुआ, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बंगरा, नवृजित प्राथमिक विद्यालय बंगरा के प्रधानों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज है. क्या कहते हैं अधिकारी स्कूल भवन नहीं बनाने वाले एचएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ललन महतो,बीइओ, जलालपुर इन विद्यालयों में आयी थी राशि विद्यालय राशि उत्क्रमित म.वि. चतरा – 11 लाख उत्क्रमित म.वि. चैनपुर- 11 लाख उत्क्रमित म.वि. साधपुर बल्ली- 11 लाखमध्य विद्यालय भटकेशरी- 5 लाखउत्क्रमित म.वि. गम्हरिया- 5 लाखमध्य विद्यालय मानसर हिंदी- 5 लाखनवसृजित प्रा.वि. अशोक नगर- 8 लाख नवसृजित प्रा.वि. बंगरा वृत- 8 लाख नवसृजित प्रा. वि. बंगरा उर्दू- 8 लाख नवसृजित प्रा.वि. साधपुर बल्ली- 7 लाख नव. प्रा.वि.सम्हौता मुसहर टोली- 8 लाख एस एसी बस्ती राजनगर टोला- 8 लाख (नोट- कुछ विद्यालय भवन अधूरे हैं, तो कुछ में काम ही नहीं हुआ शुरू)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें