छपरा : छपरा जंकशन से पाटलिपुत्र के बीच चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा. थावे से पाटलिपुत्र तथा गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेंगी. इसी तरह वाराणसी से पाटलिपुत्र के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. छपरा जंकशन से पाटलिपुत्र का सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा होगा.
नये वर्ष में पहलेजा-दीघा के बीच गंगा नदी पर नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल चालू होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. थावे से मशरक-छपरा-पहलेजा के रास्ते पाटलिपुत्र तक इंटरसिटी ट्रेन का चलाने की योजना है.