छपरा : क्रिसमस के अवसर पर ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन में बुधवार को शांता क्लॉज अवतरित हुए. अतिथि ने जहां शांता का रूप धारण कर बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित किया. वहीं, छोटे बच्चों ने भी मनमोहक रूप धारण किया. इनमें वान्या, आभ्या. कनिक, नैतिक, आदर्श, रिषभ, रणवीर, आरूष, आयुष व शिवायंस ने शांता का रूप धारा तो निधि ने मरियम की भूमिका निभायी. मौके पर बच्चों ने राजस्थानी, भोजपुरी, पंजाबी, पहाड़ी एवं कठपुतली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर श्रीवास्तव एवं प्राचार्य उषा सिन्हा ने ईशा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला. वहीं, शक्तिनगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भी मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी. नवम वर्ग की छात्राओं ने प्रभु र्इशु की जन्मस्थली का निर्माण किया, तो प्रत्यक्ष कश्यप ने शांता की भूमिका निभायी. समीर, प्रसुन्न, जिज्ञासा ने जिंगल बेल गायन प्रस्तुत किया. वहीं, मौके पर कविता, स्लोगन लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.