21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन 91500 एमटी, खरीद लक्ष्य 75 हजार एमटी

उत्पादन 91500 एमटी, खरीद लक्ष्य 75 हजार एमटी कम उत्पादन के बाद धान अधिप्राप्ति लक्ष्य प्राप्त करने की नहीं दिखती कोई उम्मीद कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोनपुर, गड़खा, तरैया प्रखंडों में धान उत्पादन की स्थिति बदतर संवाददाता, छपरा (सदर)जिले में सरकार के द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए 75 हजार मीटरिक टन लक्ष्य निर्धारित […]

उत्पादन 91500 एमटी, खरीद लक्ष्य 75 हजार एमटी कम उत्पादन के बाद धान अधिप्राप्ति लक्ष्य प्राप्त करने की नहीं दिखती कोई उम्मीद कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोनपुर, गड़खा, तरैया प्रखंडों में धान उत्पादन की स्थिति बदतर संवाददाता, छपरा (सदर)जिले में सरकार के द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए 75 हजार मीटरिक टन लक्ष्य निर्धारित है. वहीं, प्रतिकूल मौसम के कारण जिले में 91 हजार 500 मीटरिक टन धान का अनुुमानित उत्पादन सारण जिले में हुआ है. ऐसी स्थिति में खरीद की मात्रा से महज 16500 क्विंटल ज्यादा धान का उत्पादन हुआ है. ऐसी स्थिति में जिले में किसानों के लिए खुद के उपयोग के बाद लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसानों द्वारा क्रय केंद्र पर धान ले जाने की मात्रा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. तरैया में सबसे कम 29 मीटरिक टन, तो मशरक में सबसे ज्यादा 12,985 एमटी उत्पादन: जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रखंड वार धान के अनुमानित उत्पादन का जो आंकड़ा उपलपब्ध कराया है, उसके अनुसार तरैया प्रखंड की 13 पंचायतों में सबसे कम 29 मीटरिक टन उत्पादन हुआ है. वहीं, सोनपुर प्रखंड की 23 पंचायतों में 34 मीटरिक टन, गड़खा प्रखंड की 23 पंचायतों में 53.4 मीटरिक टन, रिविलगंज में 865 मीटरिक टन, दिघवारा में 184.9 मीटरिक टन, तो सबसे ज्यादा मशरक में 12,985 मीटरिक टन, बनियापुर में 4160 मीटरिक टन, जलालपुर में 4130 मीटरिक टन, लहलादपुर की आठ पंचायतों में 8605 मीटरिक टन धान के उत्पादन होने का अनुमान है. इसी प्रकार पानापुर की 11 पंचायतों में 4550. 37 मीटरिक टन, नगरा की 10 पंचायतों में 4877. 5 मीटरिक टन धान का उत्पादन होने का आंकड़ा लिया गया है. हालांकि, इस आंकड़े को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने कहा कि धान के अनुमानित उत्पादन के संबंध में कृषि विभाग द्वारा दिये गये आंकड़ों के साथ-साथ अधिप्राप्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें