छपरा (सारण) : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के गंडक दियारे के इलाके से एसटीएफ ने तीन नक्सलियों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया और मुजफ्फरपुर लेकर चली गयी. इस अभियान में स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिये जाने की भी बात सामने आ रही है. पकड़े गये तीनों नक्सलियों के बारे में स्थानीय पुलिस के पास विस्तृत जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये तीनों नक्सली मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं
और तीनों के खिलाफ मुजफ्फरपुर, मोतिहारी के कई थानों में मामले पहले से लंबित थे, जिसमें पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी. पकड़े गये नक्सलियों की पहचान के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किये जाने की संभावना है. एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गंडक के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की.
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में नक्सलियों के पास से हथियार भी मिलने की सूचना है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए तीनों नक्सली पानापुर दियारा क्षेत्र में छिपे हुए थे. छिपे हुए नक्सलियों पर कई दिनों से एसटीएफ नजर रखी हुई थी.
पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा मोतिहारी व मुजफ्फरपुर के कुछ ठेकेदारों से लेवी की मांग किये जाने के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू की थी. इसके बाद नक्सलियों के दियारे में छिपे रहने की जानकारी सामने आयी थी. एसटीएफ के द्वारा दियारा क्षेत्र में की गयी छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.