छपरा : पेंशनर समाज का संरक्षक सदस्य होने के नाते मुझे पेंशनरों की समस्याएं बेहतर ढंग से मालूम है. उन्हें होनेवाली दिक्कतों व समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में शामिल है. उक्त बातें छपरा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने समाज के द्वारा जनक यादव पुस्तकालय में आयोजित अपने सम्मान समारोह में कहीं.
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गुंजेश्वर कुमार वर्मा ने पेंशनर समाज के नाम पर अनधिकृत संस्थाओं द्वारा पेंशनरों एवं जनप्रतिनिधियों को दिग्भ्रमित किये जाने का जिक्र करते हुए बताया कि हमारी संस्था ही वास्तविक पेंशनर समाज की संस्था है. इसके संरक्षक विधायक डॉ गुप्ता हैं एवं दस प्रखंडों में हमारी सक्रिय शाखाएं हैं.
मौके पर विधायक को प्रशस्ति पत्र, शाल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. सभा को रांची के पूर्व ट्रैफिक डीएसपी रामनाथ सिंह, जिला सचिव रामप्रवेश सिंह, हरिशंकर प्रसाद, अशोक गिरि, कुमार कमला शरण, वासुदेव प्रसाद सिंह, रामनारायण प्रसाद आदि ने संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक के विधायक निर्वाचित होने को गौरव का विषय बताया एवं कहा कि इससे स्वयं समाज सम्मानित हो रहा है. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रमोद रंजन सिन्हा ने किया.