छपरा (सदर) : बाल संरक्षण कार्यक्रम एवं अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नवजागृति व प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित किया गया. इस अवसर पर जेजेबी के विनय कुमार सिंह, सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अरुण सिंह, सदस्य संजय कुमार सिंह, अमृता वर्मा, खुला आश्रय के रामाकांत गुप्ता, रामानारायण मिश्रा आदि ने विचार रखे. इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण देने पर जोर दिया.
साथ ही बाल मजदूर एवं बाल विवाह मुक्त सारण बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में विनय कुमार सिंह ने कई कानूनी बातों पर चर्चा करते हुए कानून द्वारा बच्चों के हित में किये जानेवाले कार्यों की चर्चा की गयी. वहीं, खुला आश्रय के रामाकांत गुप्ता व रामनारायण मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. इस संबंध में संतोष कुमार ने बाल केंद्रित सामुदायिक विकास पर चर्चा की. वहीं, श्रम विभाग के अशोक कुमार सिंह ने यथासंभव बाल अधिकारों के लिए मदद करने की बात कही.