अस्पताल की आधारभूत संरचना के विकास को दें प्राथमिकता प्रशिक्षु आइएस ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षणसफाई व्यवस्था को बेहतर करने का दिया निर्देशफोटो : 18 सीएचपी 10संवाददाता, छपरा (सारण)भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. श्री पांडेय ने सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डीपीएम धीरज कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं का कार्यान्वयन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये और अस्पताल की आधारभूत संरचना के विकास पर बल दिया. अस्पताल के आंतरिक और बाहरी परिसर की सफाई के बाद एकत्र किये गये कूड़ा, कचरा का निष्पादन करने का प्रबंध करने का निर्देश दिया और कहा कि नगर पर्षद के साथ समन्वय स्थापित करें. उन्होंने अस्पताल परिसर की खाली पड़ी भूमि पर योजनाबद्ध तरीके से आधारभूत संरचना का विकास करने की बात कही. पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव के कोष से निर्मित पेइंग वार्ड के भवन का उपयोग नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. अस्पताल के सभी विभागों के भवनों का नक्शा रूट के साथ बनवा कर जगह-जगह लगाने का निर्देश दिया तथा कहा कि इससे अस्पताल में आनेवाले मरीजों को सहूलियत होगी. उन्होंने यक्ष्मा भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जतायी और उसकी मरम्मत शीघ्र कराने की जरूरत बतायी. श्री पांडेय ने ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे कंप्यूटर की जांच की तथा विभागवार चिकित्सकवार परचा काटने की व्यवस्था करने को कहा. इसके लिए जिला सूचना केंद्र अधिकारी रामभगवान सिंह को निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के कंप्यूटरों में सॉफ्टवेयर को अपडेट कराएं. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस ने ओपीडी, टेलीमेडिसिन, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, आइसीयू समेत विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया.
BREAKING NEWS
अस्पताल की आधारभूत संरचना के विकास को दें प्राथमिकता
अस्पताल की आधारभूत संरचना के विकास को दें प्राथमिकता प्रशिक्षु आइएस ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षणसफाई व्यवस्था को बेहतर करने का दिया निर्देशफोटो : 18 सीएचपी 10संवाददाता, छपरा (सारण)भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement