मंगल गीतों के बीच राम जानकी विवाह, साक्षी बने सैकड़ों श्रद्धालुनोट: फोटो दिघवारा से मेल से भेजा गया है. संवाददाता-दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा में बुधवार को श्रीराम विवाहोत्सव बड़े ही धूमधाम से भक्तिमय माहौल के बीच मनाया गया एवं नगर के सैकड़ों नगर वासी देर रात में संपन्न राम जानकी विवाह के साक्षी बने. इससे पूर्व नगर के शंकरपुर रोड अवस्थित श्रीराम जानकी मंदिर व मीरपुर भुआल अवस्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से देर शाम भगवान श्री राम की बरात रूपी शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें बराती बने सैकड़ों नगरवासी ने हिस्सा लिया. गुरू विश्वामित्र समेत भाई लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न समेत कई देवतागण झांकी में नजर आये. बैंड बाजा व हाथी घोड़े के साथ निकली भगवान राम की बारात में पुरूषों के अलावे सैकड़ों महिलाओं ने आस्था भाव के साथ हिस्सा लिया. बारात में झूम रही महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. नगर भ्रमण कर लौटने के बाद एक बार फिर बारात अपने-अपने मंदिरों में पहुंची. जहां वैद्विक मंत्रोचार के बीच पहले जयमाला व फिर देर रात्रि राम जानकी विवाह संपन्न हुआ. सैकड़ों लोगों ने भोज का भी आनंद लिया.
BREAKING NEWS
मंगल गीतों के बीच राम जानकी विवाह, साक्षी बने सैकड़ों श्रद्धालु
मंगल गीतों के बीच राम जानकी विवाह, साक्षी बने सैकड़ों श्रद्धालुनोट: फोटो दिघवारा से मेल से भेजा गया है. संवाददाता-दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा में बुधवार को श्रीराम विवाहोत्सव बड़े ही धूमधाम से भक्तिमय माहौल के बीच मनाया गया एवं नगर के सैकड़ों नगर वासी देर रात में संपन्न राम जानकी विवाह के साक्षी बने. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement