राजद विधायक कोर्ट में हुए उपस्थित अंगरक्षक की हत्या के मामले में थी तारीख
छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड परिसर में निजी अंगरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में अभियुक्त बनाये गये बनियापुर के राजद विधायक अपने सह अभियुक्त भतीजे सुधीर के साथ कोर्ट में उपस्थित हुए. गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में राजद विधायक केदारनाथ सिंह और सुधीर कुमार सिंह उपस्थित हुए.
कोर्ट द्वारा निर्धारित की गयी तिथि को दोनों प्रस्तुत हुए और अपनी हाजिरी देने के उपरांत कोर्ट से चले गये. वहीं, इस मामले में बचाव पक्ष और अभियोजन द्वारा अलग-अलग आवेदन भी दिये गये हैं, जिन्हें न्यायालय द्वारा विचार के लिए अभिलेख पर रखा गया है. वहीं, इस मामले में उपस्थिति की अगली तारीख चार जनवरी निर्धारित की गयी है.