22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों को बंद कर किया प्रदर्शन, जाम

दुकानों को बंद कर किया प्रदर्शन, जाम विरोध. दुकानदारों ने डीआरएम का पुतला फूंका, विधायक की पहल पर समाप्त हुआ रोड जामनोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुरसोनपुर स्टेशन गेट के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने रेल पदाधिकारी द्वारा किये गये कार्यों से नाराज होकर जम कर हंगामा करते हुए अपनी दुकानों को […]

दुकानों को बंद कर किया प्रदर्शन, जाम विरोध. दुकानदारों ने डीआरएम का पुतला फूंका, विधायक की पहल पर समाप्त हुआ रोड जामनोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुरसोनपुर स्टेशन गेट के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने रेल पदाधिकारी द्वारा किये गये कार्यों से नाराज होकर जम कर हंगामा करते हुए अपनी दुकानों को बंद कर छपरा-सोनपुर यातायात को तीन घंटे तक अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग जम कर मंडल रेल प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनके तानाशाही रवैये का खिलाफ कर रहे थे. दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों का आराेप था कि गंदगी एवं अतिक्रमण के नाम पर आये दिन इनके द्वारा अवैध रूप से फाइन किये जाना एवं अपमानित करने का काम किया जा रहा था. मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक ने 8-9 बजे के आसपास दुकान पर आकर दुकानवालों के काउंटर एवं चूल्हे को अपने कनीय पदाधिकारी एवं आरपीएफ जवानों से क्षतिग्रस्त करवा दिया और गाली-गलौज करने लगे. इससे आक्रोशित होकर उपस्थित ग्राहकों एवं दुकानदारों ने उनका विरोध किया और अपनी-अपनी दुकान बंद कर दी. घटना की सूचना स्थानीय विधायक को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, सोनपुर एसडीओ मदन कुमार, सोनपुर डीएसपी अली अंसारी, थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाया, उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक से विधायक एवं एसडीओ मदन कुमार ने भेंट कर स्थिति से अवगत कराया और दुकानदारों की बातों को रखते हुए विधि-सम्मत कार्य करने की बात कही. रामानुज प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और लोकतंत्र में जनता को प्रताड़ित व परेशान करने का आधिकार किसी को नहीं है. छोटे-छोटे दुकानदार स्टेशन गेट पर दुकानदारी कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं. रेल प्रशासन इनको परेशान न करे. वहीं, स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया गया. दिन भर स्टेशन गेट पुलिस छावनी में तब्दील रहा. दूसरी ओर शाम को कांग्रेस नेता सुधीर कुमार राय, जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक का पुतला दहन स्टेशन गेट पर किया गया. इस अवसर पर कृष्णा राय, मेघनाथ राय, तरूण राय, मुन्ना कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें