19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पुल की टीमें पांच से छह लीग मैच खेलेंगी

छपरा (सदर) : 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल बालक /बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमें अपने पुल में पांच से छह लीग मैच खेलेंगी. जिस पुल में छह टीमें हैं उस पुल की प्रत्येक टीम पांच मैच तथा जिस पुल में 7 टीमें हैं उस पुल की प्रत्येक टीम छह लीग मैच खेलेगी. आठ […]

छपरा (सदर) : 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल बालक /बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमें अपने पुल में पांच से छह लीग मैच खेलेंगी. जिस पुल में छह टीमें हैं उस पुल की प्रत्येक टीम पांच मैच तथा जिस पुल में 7 टीमें हैं उस पुल की प्रत्येक टीम छह लीग मैच खेलेगी.

आठ से 11 दिसंबर तक पुल के सभी 140 मैच प्रात:कालीन तथा संध्या कालीन खेले जायेंगे. जानकारी आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह व वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह आयोजन के नियंत्री पदाधिकारी शेखर गुप्ता ने दी. प्रत्येक पुल की टीमें हर दिन दो से तीन लीग मैच खेलेगी.

प्रत्येक पुल की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें जायेंगी क्वार्टर फाइनल मेंबालक तथा बालिका के लिए अलग-अलग बनाये गये चार-चार पुलों में दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें ही क्वार्टर फाइनल 12 दिसंबर को मॉर्निंग में खेलेंगी. वहीं क्वार्टर फाइनल में दोनों पुलों के क्वार्टर फाइनल में विजयी टीम 12 दिसंबर को ही संध्याकालीन सेमीफाइनल मैच खेलेगी तथा ब्रांज मेडल के लिए मैच 13 दिसंबर को प्रात:कालीन ब्रांज मेडल के लिए मैच होगा.

इसमें क्वार्टर फाइनल तथा सेमीफाइनल की उपविजेता तथा क्वार्टर फाइनल की दो बेहतर प्रदर्शन करनेवाली उपविजेता टीमें खेलेंगी. सेमीफाइनल जीतनेवाले बालक व बालिका वर्ग की दोनों टीमों का मैच 13 दिसंबर को संध्याकालीन होगा. आज होनेवाले वॉलीबॉल मैचों का कार्यक्रमप्रात:कालीन- पुरुष वर्ग

1. तमिलनाडु बनाम उत्तराखंड

2. त्रिपुरा बनाम बिहार

3. तेलांगना बनाम असम

4. हरियाणा बनाम पंजाब

5. छत्तीसगढ़ बनाम पांडिचेरी

6. आंध्रप्रदेश बनाम राजस्थान

7. उत्तर प्रदेश बनाम ओडिशा

8. मध्य प्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश

9. कर्नाटक बनाम जम्मू कश्मीर

10. केरल बनाम साइ

11. झारखंड बनाम पश्चिम बंगाल

12. मणिपुर बनाम महाराष्ट्रसंध्याकालीन मैच

13. बिहार बनाम तेलांगना

14. तमिलनाडु बनाम गुजरात

15. त्रिपुरा बनाम असम

16. आंध्रप्रदेश बनाम पंजाब

17. हरियाणा बनाम छत्तीसगढ़

18. कर्नाटक बनाम ओडिशा

19. जम्मू कश्मीर बनाम हिमाचल प्रदेश

20. उत्तरप्रदेश बनाम मध्यप्रदेश

21. पश्चिम बंगाल बनाम मणिपुर

21. झारखंड बनाम महाराष्ट्रबालिक वर्ग – प्रात:कालीन मैच

1. केरल बनाम तेलांगना

2. हिमाचल प्रदेश बनाम ओडिशा

3. महाराष्ट्र बनाम उत्तरप्रदेश

4. गुजरात बनाम झारखंड

5. बिहार बनाम मध्य प्रदेश

6. साइ बनाम आंध्र प्रदेश

7. पांडिचेरी बनाम त्रिपुरा

8. पश्चिम बंगाल बनाम छत्तीसगढ़

9. उत्तराखंड बनाम असम

10. तमिलनाडु बनाम जम्मू कश्मीर

11. चंडीगढ़ बनाम हरियाणा

12. कर्नाटक बनाम राजस्थानसंध्याकालीन, बालिका मैच

13. महाराष्ट्र बनाम तेलांगना

14. उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात

15. केरल बनाम हिमाचल प्रदेश

16. साइ बनाम झारखंड

7. आंध्र प्रदेश बनाम मध्यप्रदेश

18. गुजरात बनाम बिहार

19. कर्नाटक बनाम जम्मू कश्मीर

20. राजस्थान बनाम हरियाणा

21. तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़

22. वेस्ट बंगाल बनाम मणिपुर

23. छत्तीसगढ़ बनाम त्रिपुरा

24. पंजाब बनाम पांडिचेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें