22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद. जेपीविवि के प्रभारी कुलपति के रूप में लोकेशचंद्र ने की नयी पारी की शुरुआत

उम्मीद. जेपीविवि के प्रभारी कुलपति के रूप में लोकेशचंद्र ने की नयी पारी की शुरुआत बेपटरी व्यवस्था को संभालने की जिम्मेवारीसुधार की प्रक्रिया तेज होने की जगी आसनोट : जेपीविवि का लोगो लगेगासंवाददाता, छपरा (सारण)जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. लोकेशचंद्र ने सोमवार से नयी पारी की शुरुआत की. वह प्रतिकुलपति के […]

उम्मीद. जेपीविवि के प्रभारी कुलपति के रूप में लोकेशचंद्र ने की नयी पारी की शुरुआत बेपटरी व्यवस्था को संभालने की जिम्मेवारीसुधार की प्रक्रिया तेज होने की जगी आसनोट : जेपीविवि का लोगो लगेगासंवाददाता, छपरा (सारण)जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. लोकेशचंद्र ने सोमवार से नयी पारी की शुरुआत की. वह प्रतिकुलपति के पद पर पदस्थापित हैं. उत्तर पुस्तिका घोटाला मामले में चार्ज शीटेड प्रो. डीके गुप्ता को कुलपति पद से बरखास्त कर दिया गया है और राजभवन ने प्रति कुलपति को ही कुलपति का प्रभार संभालने का आदेश दिया है. कुलपति बदलने के बाद विश्वविद्यालय की बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने की आशा जगी है. साथ ही विभिन्न सत्रों के लंबित परीक्षाफल के प्रकाशन तथा त्रुटियों में सुधार करने की प्रक्रिया तेज होने की आशा जगी है. स्नातक के विभिन्न खंडों की परीक्षाफल का प्रकाशन लंबित है और एक वर्ष पहले प्रकाशित परीक्षाफल में त्रुटि में सुधार का कार्य ठप पड़ा है. इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. प्रतिकुलपति को कुलपति का प्रभार मिलने से छात्रों में नयी आशा जगी है. कई पदाधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाईजयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों पर अब भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. उत्तर पुस्तिका घोटाले में आरोपित कुलपति प्रो. डीके गुप्ता के अलवा कई अन्य पदाधिकारी भी नामजद व अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये हैं. निगरानी एवं अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दर्ज कराये गये मामले में विश्वविद्यालय के करीब एक दर्जन पदाधिकारी आरोपित हैं. आरोपित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजभवन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश भी दिया जा चुका है. आसान नहीं हैं राहेंप्रभारी कुलपति के लिए राहें आसान नहीं है. बेपटरी हो चुकी प्रशासनिक व्यवस्था को संभालने के लिए नाकों चने चबाने पड़ेंगे. सबसे बड़ी कठिनाई यह है कि उत्तर पुस्तिका घोटाले में आरोपित पदाधिकारियों को हटाने के राजभवन के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना. यह प्रभारी कुलपति के लिए चुनौतिपूर्ण कार्य होगा. विवादों का अखाड़ा बना रहा विवि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में प्रो. डीके गुप्ता के कार्यकाल की शुरुआत ही विवादों के साथ हुर्इ और बरखास्तगी के बाद भी विवादों का अंत नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की कारगुजारी हमेशा सुर्खियों में रही. सड़क से लेकर सदन तक हंगामे का दौर चलते रहा. विश्वविद्यालय के समक्ष आंदोलन करनेवाले छात्रों-शिक्षकों पर हमले व मारपीट की घटनाएं होती रहीं. ये होंगे निलंबित-डॉ रवि प्रकाश बबलू- प्रभारी कुलसचिव-डॉ अनिल कुमार- पूर्व कुलसचिव-डॉ विजय प्रताप कुमार-पूर्व कुलसचिव -डॉ अनिता- सचिव, सांस्कृतिक परिषद -डॉ सरोज कुमार वर्मा- विभागाध्यक्ष, समाज विज्ञान विभाग – डॉ अजीत कुमार तिवारी-पूर्व निदेशक, दूरस्थ शिक्षा विभाग -डॉ गोपाल प्रसाद वर्मा- पूर्व निदेशक, परीक्षा विभाग लंबित हैं ये परीक्षाएं-सत्र- 2012-14 स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण-सत्र 2012-15 स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम त्रुटिपूर्ण-अभी तक नहीं सुधरा-सत्र-2013-15 के प्रथम खंड का परीक्षा परिणाम नौ माह बाद हुआ घोषित, लेकिन छात्रों को अब तक अंक पत्र नहीं मिला-2014-17 तथा 2015-18 स्नातक प्रथम खंड का नामांकन हुआ, लेकिन अब तक फाॅर्म नहीं भरा गया. -2013-15 स्नातकोत्तर का सत्र एक वर्ष विलंबित -बीएड के सत्र 2014-15 की अब तक परीक्षा नहीं हुई-जुलाई, 2015 में शोध छात्रों का कोर्स वर्क होना था, अब तक नहीं हुआ-350 संचिकाएं शोध छात्रों के अंतिम साक्षात्कार के लिए लंबित पड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें