28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल जूनियर वॉलीबॉल को यादगार बनाया जायेगा : फेडरेशन

छपरा (सदर) : पहली बार अविभाजित (बिहार-झारखंड) बिहार के सारण को 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का मौका मिला है. इसको यादगार बनाने का संभव प्रयास किया जा रहा है. उद्घाटन आठ दिसंबर को अपराह्न तीन बजे सारण के डीएम दीपक आनंद तथा 13 दिसंबर को समापन व पुरस्कार वितरण भारत सरकार […]

छपरा (सदर) : पहली बार अविभाजित (बिहार-झारखंड) बिहार के सारण को 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का मौका मिला है. इसको यादगार बनाने का संभव प्रयास किया जा रहा है. उद्घाटन आठ दिसंबर को अपराह्न तीन बजे सारण के डीएम दीपक आनंद तथा 13 दिसंबर को समापन व पुरस्कार वितरण भारत सरकार के खेल मंत्री श्रवण सोनेबल तथा भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी व अन्य द्वारा किया जायेगा.

इसकी जानकारी वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष शेखर बोस, बिहार वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष आनंद राज हंस, सचिव रामाशिष प्रसाद, सारण वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने शनिवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहीं. आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि बालक व बालिका जूनियर वर्ग के खेल के लिए छह वॉलीबॉल कोट बनाये गये हैं.

वहीं महिला व पुरुष खिलाड़ियों प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग कोट बनाये गये हैं. बालक तथा बालिका वॉलीबॉल के लिए चार अलग-अलग पुल बनाये गये हैं, जिसमें साइ समेत 26 स्टेट टीमों को बालक व बालिका वर्ग में अलग-अलग रखा गया है. बिहार की बालक वर्ग की टीम पुल सी में तथा बालिका वर्ग की टीम पुल ए में है.

इस अवसर पर बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद राज हंस, सचिव रामाशिष प्रसाद, राजेश, बबलू, प्रमोद कुमार आदि ने उपस्थित थे. देर शाम पहुंची कश्मीर की टीमआयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार आज देर संध्या से ही टीमों का आना शुरू हो जायेगा.

समिति द्वारा छपरा जंकशन पर एक स्वागत कक्ष बाहर से आने वाले अतिथियों एवं खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष की हैसियत से उनका प्रयास रहेगा कि अधिकतर खिलाड़ी को वे खुद छपरा जंकशन पर रिसीव करें व बालिका व बालिका वर्ग के टीम को अलग-अलग क्रमश: सीपीएस चांदमारी तथा ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन स्थित आवास स्थल पर पहुंचाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें