23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

छपरा (सारण) : शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे रोक रहेगी. बैलगाड़ी शहर में लाने पर जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. स्कूल संचालक शहर में बड़े बसों का संचालन शीघ्र बंद करें. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को यातायात व्यवस्था […]

छपरा (सारण) : शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे रोक रहेगी. बैलगाड़ी शहर में लाने पर जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. स्कूल संचालक शहर में बड़े बसों का संचालन शीघ्र बंद करें. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर आयोजित बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों में आमजनों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण व प्रभावी कदम उठाये गये हैं.

इसके तहत वन वे ट्रैफिक व्यवस्था जिन स्थानों पर लागू है उसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. स्कूल संचालकों की अलग से बैठक कर बड़े बसों का संचालन बंद करने के लिए निर्देश देने का निर्णय लिया गया है. यह जिम्मेवारी सदर एसडीपीओ को दी गयी है. वन वे रूट पर गलत तरीके से प्रवेश करने वाले पदाधिकारियों को पत्र भेज कर इसका अनुपालन करने को कहा गया है तथा उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. नाबालिग किशोरों द्वारा ऑटो चलाने पर भी नकेल कसा जायेगा. इसके लिए जांच अभियान चलाया जायेगा.

बैठक में एएसपी सत्यनारायण कुमार, एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, डीसीएलआर संदीप कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, नगर थाना के पुअनि हृदयानंद सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के अलावा यातायात प्रभारी नीलमनी रंजन आदि मौजूद थे.

चौक-चौराहे पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न स्थानों पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा सफाई कार्य का जो समय निर्धारित किया गया है, उसमें फेर बदल करने के लिए लिखा जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा सुबह छ: बजे से दिन के एक बजे तक सफाई कार्य कराया जाता है.

इससे ट्रैक्टर और पे लोडर, जेसीबी आदि के संचालन से जाम लगता है. इसके लिए सुबह छह बजे से नौ बजे और शाम को सात बजे के बाद कूड़ा उठानेवाले वाहन का संचालन करने का निर्देश दिया गया है.दो स्थानों पर लगेगा बैरियरशहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए दो स्थानों पर बैरियर लगाया जायेगा. भिखारी ठाकुर मोड़ तथा राजेंद्र सरोवर मोड़ के पास लोहे का बरियर लगाकर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जायेगा.

शहर में रात के समय नो इंट्री समाप्त होने पर सामान उतारने के लिए ट्रकों का प्रवेश नेवाजी टोला चौक से होगा और पुन: उसी रास्ते ट्रक वापस शहर से निकलेंगे.स्टेशन रोड को खाली कराने का निर्देश छपरा जंकशन स्टेशन रोड पर ठेल खोमचा के कारण लगने वाले जाम को भी हटाने का निर्देश भगवान बाजार तथा जीआरपी के थानाध्यक्ष को दिया गया.

एसपी ने बताया कि यात्रियों को आवागमन में सुविधा हेतु जाम हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है. साथ ही माल गोदाम से सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों के कारण लगने वाले जाम से निपटने के लिए सुबह से शाम तक ट्रकों के परिचालन पर नियंत्रण हेतु रेल प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा और रात्रि के समय माल की ढुलाई करने के लिए अनुरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें