22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 प्रतिशत राजस्व की हुई वसूली

छपरा (सारण) : परिवहन विभाग ने जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत राजस्व की वसूली कर महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष के शेष चार माह में राजस्व में गुणात्मक वृद्धि के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलेगा. दोपहिया […]

छपरा (सारण) : परिवहन विभाग ने जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत राजस्व की वसूली कर महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष के शेष चार माह में राजस्व में गुणात्मक वृद्धि के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलेगा. दोपहिया वाहनों की सघन जांच करने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया.
लगातार करें वाहनों की जांच : पुलिसअधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष को लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बाइक पर ट्रिपल सवारों, बिना हेलमेट के बाइक चलानेवाले, बिना वांछित कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. चारपहिया वाहनों की भी जांच का निर्देश दिया गया है.
प्रतिदिन स्थान बदल कर वाहन जांच करने तथा मुख्य सड़क के अलावा ग्रामीण संपर्क पथों पर भी वाहन जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
पेट्रोल पंप मालिक कर रहे हैं आदेशों का उल्लंघन : बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं देने का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है, जिसका अनुपालन नहीं हो रहा है.
पांच माह पहले प्रशासन द्वारा आदेश निर्गत करने के बाद इसके प्रति पेट्रोल पंप संचालकों ने अभिरुचि दिखायी. परंतु पुन: पुरानी स्थिति बन आयी है. बिना हेलमेटवाले बाइक सवारों को बेरोक-टोक पेट्रोल दिया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए की गयी पहल पर पेट्रोल पंप मालिक पलीता लगा रहे हैं.
ठंड के साथ बढ़ीं दुर्घटनाएं : ठंड बढ़ने के साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई है. पिछले एक पखवारे से लगातार प्रतिदिन एक-दो स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. खास कर बाइक सवार चालक तथा चार पहिया वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो चुकी है.
छपरा-पटना, छपरा-रेवा-मुजफ्फरपुर, छपरा-बनियापुर, छपरा-सीवान, छपरा-मांझी-ताजपुर पथ पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. एक पखवारे के अंदर करीब आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो चुकी हैं और इसी अवधि में करीब दो दर्जन लोग दुर्घटनाओं के कारण घायल हुए हैं.
वर्तमान वित्तीय वर्ष के आठ माह में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गयी है. शेष चार माह में राजस्व बढ़ाने के लिए कई महत्पूर्ण कदम उठाये गये हैं. पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों को दोपहिया वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है.
श्याम किशोर
जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें