छत व सीढ़ी पर बैठ कर दी परीक्षा स्नातक पार्ट थ्री. यदुनंदन कॉलेज में ज्यादातर छात्रों ने अव्यवस्थित माहौल में कदाचार की गंगा में लगायी डुबकीखूब किया मोबाइल का इस्तेमालकिताब व गेस पेपर खोल कर प्रश्नों का जवाब ढूंढ़ते नजर आये परीक्षार्थी नोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 2,3,4 है कैप्सन होगा- इन तसवीरों को देख कर चौंके नहीं, ये छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं दिघवारा के यदुनंदन कॉलेज में छत पर बैठ कर, सीढ़ी पर खड़े होकर व अखबार बिछा कर फर्श पर बैठ कर.संवाददाता, दिघवारास्थानीय यदुनंदन कॉलेज परिसर में चल रही स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को कदाचार की गंगा बही. इन दो हजार परीक्षार्थियों में ज्यादातर डुबकी लगाते नजर आये. कदाचार के इस प्रकाष्ठा में किसी ने नकल कर उत्तर पुस्तिका भरने का कोई मौका नहीं गंवाया. लगभग तीन घंटे तक चली पहली पाली की इस परीक्षा में हर जगह अव्यवस्था का आलम दिखा एवं परीक्षा की गरिमा का मखौल उड़ता नजर आया. परीक्षार्थियों से भरा नजर आया कॉलेज परिसरपरीक्षा के दरम्यान हर जगह हाउसफुल-सा नजारा दिखा. साइंस, आर्टस व गर्ल्स होस्टल ब्लॉक परीक्षार्थियों से खचाखच भरा नजर आया. हर ब्लॉक में परीक्षार्थी बरामदे व जमीन पर बीछी दरी पर परीक्षा देते नजर आये. जिन परीक्षार्थियों को जगह नहीं मिली, उन लोगों ने जमीन पर पेपर बिछा कर ही प्रश्न पत्र को हल करना शुरू किया. जगह की कमी के कारण सैकड़ों परीक्षार्थी छत पर खुले आकाश में धूप के बीच बैठ कर सवालों का जवाब दिया. कॉलेज के दूसरे व तीसरे तल्ले पर भी परीक्षार्थियों ने जान जोखिम में डाल कर जगह पाने का मौका नहीं गंवाया. खूब हुआ मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोगपरीक्षा के दरम्यान हर जगह कदाचार की गंगा बही एवं निफिक्र होकर परीक्षार्थी कदाचार करते नजर आये. किसी ने सामने में किताब व गेस पेपर खोल कर प्रश्नों का जवाब ढूंढ़ा, तो कोई मोबाइक के गूगल पर सवालों के ढूंढ़े गये जवाब को उत्तर पुस्तिका में लिखता नजर आया. परीक्षा में कदाचार की बाबत पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के दरम्यान क्षमता से चार गुना अधिक परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी. ऐसी स्थिति में नकल पर नकेल कसने का प्रयास किया गया, जो काफी नहीं दिखा.
BREAKING NEWS
छत व सीढ़ी पर बैठ कर दी परीक्षा
छत व सीढ़ी पर बैठ कर दी परीक्षा स्नातक पार्ट थ्री. यदुनंदन कॉलेज में ज्यादातर छात्रों ने अव्यवस्थित माहौल में कदाचार की गंगा में लगायी डुबकीखूब किया मोबाइल का इस्तेमालकिताब व गेस पेपर खोल कर प्रश्नों का जवाब ढूंढ़ते नजर आये परीक्षार्थी नोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 2,3,4 है कैप्सन होगा- इन तसवीरों को देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement