22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनरी की दुकान में लगी आग

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र टारी बाजार में एक स्टेशनरी की दुकान में बीती रात आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखी करीब दो लाख की किताब, कापी आदि जल कर राख हो गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. बतादें कि थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी सुभाष कुमार मिश्र ने टारी बाजार […]

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र टारी बाजार में एक स्टेशनरी की दुकान में बीती रात आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखी करीब दो लाख की किताब, कापी आदि जल कर राख हो गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. बतादें कि थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी सुभाष कुमार मिश्र ने टारी बाजार में स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है. रोज की भांति वह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले आये. इसी क्रम में दुकान में आग लग गयी. रात होने के चलते आग लगने का पता नहीं चल सका. सुबह जब ग्रामीण बाजार की तरफ गये तो देखा कि स्टेशनरी की दुकान में से धुंआ निकल रहा है. यह देख उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गये. उन्होंने दुकान खोल कर देखा तो अंदर का नजारा ही कुछ और था. दुकान के अंदर रखी सारी किताबे व अन्य सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गये. आग अभी पूरी तरह से बूझ नहीं पायी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उठ रहे धुएं पर पानी डाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आग कैसे लगी. फिलहाल उन्होंने इसकी सूचना थाने को दे दी. थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि मामले को थाने में दर्ज कर लिया गया है, इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें