कायम है मेले के घोड़ा बाजार की रौनक सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में घोड़ा बाजार का रौनक आज भी कायम है. राज्य के विभिन्न कोनों से जहां घोड़े की खरीद बिक्री के लिए आये हुए हैं, वहीं राजस्थान व उत्तर प्रदेश से घोड़ा व्यापारी भी काफी संख्या में घोड़ा लेकर सोनपुर मेले में आये हुए हैं. सोनपुर मेले में 40 हजार से लेकर पांच लाख तक के घोड़े आये हुए हैं. अामिर खान नामक घोड़े को पांच लाख में आगरा के एक व्यवसायी खरीद कर ले गये. वहीं, चार लाख का काला रंग का घोड़ा मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिला निवासी मोहम्मद नसीम ने बताया कि इस घोड़े का नाम काला मोसकिया है. घोड़े को प्रत्येक दिन चार लीटर सुबह-शाम को दूध, वहीं चार किलो सेब प्रत्येक दिन के साथ-साथ चोकर, भूसा व चना भी खाने को दिया जाता है. घोड़े पर प्रत्येक दिन खिलाने व रखने सात से से आठ सौ रुपये खर्च आते हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना से इस वर्ष घोड़े की संख्या अधिक है. 2014 में घोड़े की संख्या दो हजार 654 थी. वहीं 2015 में आज तक घोड़े की संख्या दो हजार 845 है. इनमेंं से दो हजार 345 घोड़ों की बिक्री हो चुकी है. पशुपालन विभाग के आकड़ों के अनुसार, घोड़े का अधिकतम मूल्य एक लाख 75 हजार एवं न्यूनतम 40 हजार रुपये दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
कायम है मेले के घोड़ा बाजार की रौनक
कायम है मेले के घोड़ा बाजार की रौनक सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में घोड़ा बाजार का रौनक आज भी कायम है. राज्य के विभिन्न कोनों से जहां घोड़े की खरीद बिक्री के लिए आये हुए हैं, वहीं राजस्थान व उत्तर प्रदेश से घोड़ा व्यापारी भी काफी संख्या में घोड़ा लेकर सोनपुर मेले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement