वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत मक्के का बीज खरीद लौट रहा था अपने घर
गड़खा : थाना क्षेत्र के साधपुर गांव के समीप वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. माधवपुर गांव निवासी वंशीलाल राय के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय धर्मबाजी बाजार से मक्के का बीज खरीद बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी साधपुर गांव के समीप किसी वाहन ने ठोकर मार दी.
इससे राजेश सड़क किनारे पूरी तरह लहूलुहान हो गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर पहचान कर उसकी सूचना परिजन को दी. परिजन इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे, तभी रास्ते में राकेश की मौत हो गयी. मृतक के पिता द्वारा अज्ञात वाहन के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. युवक की मौत से माधवपुर गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक राजेश के घर से चीत्कार की आवाज गूंज रही है.