पिस्टल के साथ मेले से तीन अपराधी गिरफ्तार तीनों गिरफ्तार पटना के निवासी
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेले के मीना बाजार में लूट की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह के तीन अपराधियों को एक पिस्टल व एक मोबाइल के साथ रविवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा. नवनियुक्त थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने मीना बाजार में छापेमारी की, जहां से पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धेनुकी नयागांव के जालिम महतो के पुत्र सुनील महतो, सामू महतो के पुत्र अजय महतो, कुम्हरार निवासी लालबाबू यादव के पुत्र विकास यादव को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तीनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि लूट-डकैती की घटना को अंजाम देने की नीयत से तीनों अपराधी मेले में पहुंचे थे, जिनके साथ और भी अपराधी होंगे, जो नहीं पकड़े जा सके हैं.
अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का काॅल डिटेल्स खंगाला जा रहा है, जिससे अन्य अपराधियों का पता लगा कर गिरफ्तार किया जायेगा. पकड़े गये तीनों अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है.