चौथी बार अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने जताया एतराज अनुसंधानक पर क्यों न की जाये आवश्यक कार्रवाई गंडामन हादसा मामले में हो रही सुनवाईसंवाददाता, छपरा (कोर्ट )व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन हादसा मामले में सोमवार को भी कांड के अनुसंधानकर्ता साक्ष्य के लिए प्रस्तुत नहीं हुए. यह चौथी बार है, जब अनुसंधानकर्ता धर्मेंद्र भारती न्यायालय द्वारा निर्धारित की गयी तिथि पर गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुए. लोक अभियोजन ने अनुपस्थिति को लेकर एक आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि अनुसंधानकर्ता श्री भारती, जो सोनपुर थानाध्यक्ष हैं और उनके क्षेत्र में हुर्इ एक लूट मामले के अनुसंधान में वह व्यस्त है. इसलिए आने में असमर्थ हैं. इस आवेदन पर कोर्ट ने सख्त एतराज जताते हुए कहा कि अभियोजन सारण एसपी से मिल कर यह सुनिश्चित करे कि उक्त पुलिस अधिकारी पर क्यों न आवश्यक कार्रवाई की जाये. अभियोजन द्वारा एसपी से मिल कर उन्हें कोर्ट के आदेश से अवगत कराया गया. अभियोजन से मिली जानकारी के अनुसार, एसपी सत्यवीर सिंह ने तत्काल श्री भारती को मोबाइल द्वारा मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत हो गवाही की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है. वहीं, इस मामले में आरोपित बनाये गये अभियुक्तों में मीना देवी और अर्जुन राय की न्यायालय में पेशी हुई. उन्हें मंगलवार को पुन: प्रस्तुत होने का आदेश दिया गया.
चौथी बार अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने जताया एतराज
चौथी बार अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने जताया एतराज अनुसंधानक पर क्यों न की जाये आवश्यक कार्रवाई गंडामन हादसा मामले में हो रही सुनवाईसंवाददाता, छपरा (कोर्ट )व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन हादसा मामले में सोमवार को भी कांड के अनुसंधानकर्ता साक्ष्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement