छपरा (सदर) : चालू वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा सारण जिले में शराब बिक्री से सरकारी राजस्व वसूली के रूप में 70 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में 214 विभिन्न प्रकार की सरकारी दुकान से अब तक 50 करोड़ रुपये वसूली किये जाने की बात उत्पाद अधीक्षक बताते हैं.
वे कहते हैं कि शराब की दुकानों से प्रतिमाह साढ़े चार से पांच करोड़ रुपये तक वसूली होती है. जिले में 77 कंपोजिट शराब, 65 विदेशी शराब तथा 72 देशी शराब के दुकानों की बंदोबस्ती होती है.
हर दसवां व्यक्ति करता है शराब का सेवन : सारण जिले में शराब के सेवन के संबंध में विभाग से मिली सूचना के अनुसार, हर दसवां व्यक्ति कमोबेश शराब का समय-समय पर सेवन करता है. जिले में विभिन्न सरकारी दुकानों से शहर के विभिन्न होटलो या अन्य स्थानों पर प्रतिमाह देशी-विदेशी कंपोजिट व बियर की बिक्री लगभग चार लाख लीटर होती है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर चुलाई की शराब भी लोग सेवन करते हैं.