छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नयी पारी में सत्ता संभालने के बाद आम जनों की भावनाओं के अनुकूल एक बड़ा फैसला लिया गया. मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कुमार द्वारा आगामी एक अप्रैल, 2016 से पूरे बिहार में शराब बंदी की घोषणा किये जाने को लेकर समाज के हर तबके के लोगों ने प्रशंसा की.
आम जनों का कहना था कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बिहार में शराब के कारण प्रतिदिन तबाह होनेवाले घरों को जहां राहत मिलेगी, वहीं शराब सेवन के कारण होनेवाली मौतों पर रोक लगने के साथ-साथ अापराधिक घटनाओं पर भी विराम लगेगा. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से निश्चित तौर पर बिहार में भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण के निर्माण की उम्मीद जगी है.