संवाददाता, पानापुर
Advertisement
पुलिस ने अवैध शराब की बरामद
संवाददाता, पानापुर गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ी नरोत्तम गांव में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्र में अवैध शराब जब्त की. थानाध्यक्ष राजगृही राम ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली की पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी बच्च सिंह के मकान में भारी मात्र में अवैध शराब छिपा […]
गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ी नरोत्तम गांव में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्र में अवैध शराब जब्त की. थानाध्यक्ष राजगृही राम ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली की पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी बच्च सिंह के मकान में भारी मात्र में अवैध शराब छिपा कर रखी गयी है. सूचना पाकर पुलिस ने उस मकान पर दबिश दी, जहां एक बंद कमरे में 21 बोरों में 42 सौ भरे पाउच, अंगरेजी शराब के तीन कार्टन एवं एक कार्टन बीयर छिपा कर रखे गये थे. पूछताछ में बच्च सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह कमरा पकड़ी नरोत्तम गांव के ही मुन्ना सिंह एवं उमेश ने किराये पर लिया था. बरामद शराब को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी में एएसआइ जनार्दन भगत, अमित कुमार आदि शामिल थे. पुलिस द्वारा बरामद अंगरेजी शराब के कार्टन की संख्या को लेकर संशय बना हुआ है. एक तरफ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छापेमारी में एक दर्जन कार्टन अंगरेजी शराब एवं बीयर का काटरून बरामद किया है. वहीं पुलिस मात्र तीन कार्टन अंगरेजी शराब व एक कार्टन बीयर बरामद करने की बात कह रही है. मीडिया कर्मियों द्वारा गाड़ी से उतर रहे काटरून की फोटो लेने से एसआइ जनार्दन भगत द्वारा रोके जाने से इस बात को और बल मिल रहा है कि पुलिस बरामद शराबों की सही संख्या छिपा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement