मांझी : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में अब स्थिति सामान्य होने लगी है. सदर एसडीओ सुनील कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने शांति समिति की बैठक मंगलवार को की. गांव में तीन दंडाधिकारी और करीब दो दर्जन सशस्त्र पुलिस बल तैनात हैं. दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
महम्मदपुर खुर्द गांव में सामान्य हुई स्थिति
मांझी : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में अब स्थिति सामान्य होने लगी है. सदर एसडीओ सुनील कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने शांति समिति की बैठक मंगलवार को की. गांव में तीन दंडाधिकारी और करीब दो दर्जन सशस्त्र पुलिस बल तैनात हैं. दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
सोमवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के कारण हिंसक
झड़प की घटना के बाद से पुलिस पदाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. इस घटना से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद डीएम दीपक आनंद तथा एसपी सत्यवीर सिंह ने महम्मदपुर खुर्द गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली. डीएम-एसपी ने गांव का भ्रमण भी किया.
प्रशासन को दिलाया भरोसा
घटना के 24 घंटे के बाद हुई शांति समिति की बैठक में महम्मदपुर खुद गांव के ग्रामीणों ने आपसी एकता व भाईचारा कायम करने का संकल्प लिया और आपस में मिल-जुल कर रहने का प्रशासन को भरोसा दिलाया. एसडीओ सुनील कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया. मोबाइल पर हॉट टॉक के कारण हुई हिंसक झड़प की उपस्थित लोगों ने कड़ी भर्त्सना की तथा पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की घटना की जानकारी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी. सोमवार को हुई घटना की निंदा करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षमा याचना भी की.
विवादित व्यक्ति को हटाने का निर्णय
आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से एक पक्ष ने विवादित व्यक्ति को हटाने का निर्णय लिया, जो धार्मिक स्थल की देखभाल करता
है. उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को रखा जायेगा. मोबाइल पर हॉट टाक के कारण विवाद को बेवजह
बढ़ाने के कारण ग्रामीणों के एक पक्ष ने शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया.
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दोनों पक्षों की ओर से हिंसक झड़प के मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों मामलों में करीब दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये थे. इस मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शांति समिति की बैठक में एसडीओ तथा एसडीपीओ के अलावा सीओ सिद्धनाथ सिंह, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, ग्रामीण श्री निवास सिंह, रेयाजुद्दीन अंसारी, धर्मनाथ यादव, चांद महम्मद, विशुनदेव यादव, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
रो पड़े गिरफ्तार छात्र के पिता
हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक युवक स्नातक तृतीय खंड का छात्र है. शांति समिति की बैठक के दौरान गिरफ्तार छात्र के पिता रो पड़े और 26 नवंबर को होने वाली परीक्षा में अपने पुत्र को सम्मिलित कराने के लिए गुहार लगाते रहे. बैठक में उपस्थित एसडीओ और एसडीपीओ ने गिरफ्तार छात्र को परीक्षा में सम्मिलित कराने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement