छपरा (सारण) : डोरीगंज थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है, जिसमें त्रिगुणा गिरि की पुत्री मेनका कुमारी, पुत्र शशि गिरि, विनोद गिरि, त्रिगुणा गिरि, सुभाष गिरि, संजय राय, नरेश राय, मुकेश राय, दिनेश राय आदि शामिल हैं. गड़खा थाना क्षेत्र की भैंसमारा नहर के पास एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया. वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा का निवासी मुकेश कुमार बताया जाता है.
रिविलगंज : थाना क्षेत्र के समुसद्दीनपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में अनिल राय एवं उत्तम सिंह ने अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, एक अन्य मामले में फरार चल रहे टेकनिवास निवासी सुभाष राम को भी गिरफ्तार किया गया है.