दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकौशल दलबल के साथ बंगरा गांव पहुंचे और मामले की जांच की़ शनिवार की सुबह एसडीपीओ राजकुमार कर्ण बंगरा गांव पहुंचकर घटनास्थल […]
दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकौशल दलबल के साथ बंगरा गांव पहुंचे और मामले की जांच की़ शनिवार की सुबह एसडीपीओ राजकुमार कर्ण बंगरा गांव पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार, बंगरा गांव निवासी यदुनाथ यादव का पुत्र व माकपा नेता दलन यादव के भाई ललन यादव अपने दलान में सोये थे. करीब 12 बजे रात में एक बाइक से दो व्यक्ति आया और गोली चला दी. ललन यादव को गोली लगी और वह छटपटाने लगा, जिसके बाद उसकी पत्नी चंद्रावती देवी ने हल्ला करना शुरू कर दिया़ लेकिन, कोई नहीं आया़
इस बीच अपराधी भाग निकले. परिजनों ने एक वाहन की व्यवस्था की और ललन को इलाज के लिए छपरा लेकर आये, जहां से चिकित्सक ने पीएमसीए रेफर कर दिया.
डीएसपी आरके कर्ण ने बताया कि घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है़ वहीं, जिस बिस्तर पर गोली लगी है. मच्छरदानी समेत बिस्तर के चादर या तकिये पर खून के धब्बे नहीं मिले हैं. इस मामले की अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ घायल के बयान आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा़