मांझी : थाना क्षेत्र के मांझी उत्तर टोला गांव में हथियार से लैस एक दर्जन डकैतों ने शुक्रवार की रात दो घरों में डाका डाल लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. हर दिन की तरह सोहन तथा मोहन साह के परिजन खाना खा सो गये थे, तभी रात करीब एक बजे एक दर्जन अपराधियों ने सो रहे लोगों को जगा कर लूट-पाट शुरू कर दी.
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. करीब एक घंटे तक लूट-पाट करने के बाद अपराधी गांव के उत्तर चंवर में जाकर अटैची को तोड़ कर समान लेकर चले गये. मोहन साह तथा सोहन साह के घरों में रात एक बजे के आस-पास डकैतों ने घर में घुस गये. घर में सो रहे लोगों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और लूट-पाट की. जानकारी के अनुसार, लगभग 17 हजार रुपये समेत लाखो रुपये मूल्य के जेवर, कपड़ा, मोबाइल लेकर चले गये. परिजनों ने विरोध करना चाहा तो जान से मारने की धमकी दी़