छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने से ट्रेनों के परिचालन विलंब से हो रहा है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. शनिवार को करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. इस वजह से यात्री परेशान रहे. छपरा जंकशन पर […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने से ट्रेनों के परिचालन विलंब से हो रहा है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
शनिवार को करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. इस वजह से यात्री परेशान रहे. छपरा जंकशन पर यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ा. ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्या है योजना
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा छपरा ग्रामीण स्टेशन का निर्माण कराया गया है. इस स्टेशन का निर्माण तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में शुरू हुआ था.
स्टेशन भवन तथा प्लेटफार्म बनकर तैयार है. यहां रैंक हैंडलिंग प्वाइंट (माल गोदाम) भी खुलेगा. रैंक हैंडलिंग प्वाइंट को छपरा जंकशन से हटाया जायेगा. इस स्टेशन पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होगा तथा भविष्य में एक्सप्रेस ट्रेनें भी रूकेगी.