हर्षोल्लास से मनायी गयी दीपावलीपटाखों की सुनाई देते रही गूंज नोट: फोटो नंबर 12 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- बच्चों के साथ पटाखों का आनंद लेतीं महिलाएं
छपरा (सदर) : बुधवार को दीपावली के अवसर पर पूरे दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की. वहीं, खूब जम कर पटाखे फोड़े. दीपावली को लेकर सुबह से ही लोग अपने घरों व आसपास की सफाई के साथ-साथ शहर के विभिन्न मंडियों यथा साहेबगंज, मौना चौक, साढ़ा, नगर थाना चौक, दीपक, मोमबत्ती, लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति आदि खरीदते देखे गये. जम कर हुई मिठाइयों की बिक्रीदीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में मिठाई की दुकानों पर ग्रामीण खरीदारी करते देखे गये.
इस दौरान शहर के नगरपालिका चौक, मौना चौक, भगवान बाजार आदि विभिन्न मंडियों में नागरिक लड्डू, पेड़ा, बर्फी, रसगुल्ला आदि मिठाइयों की खरीदारी पूजन एवं इष्ट मित्रों के बीच वितरण के लिए की. यही नहीं, घरों को सजाने के लिए चाइनीज विद्युत झालरों के अलावा पूजा के लिए पान, कसैली, विभिन्न फूलों के निर्मित माला आदि सामग्रियों की खरीदारी की.
इस अवसर पर लावा, बताशा, लाइचीदाना, चीनी से निर्मित मिठाइयां भी जमकर बिकीं. करोड़ों के पटाखे फोड़े गयेदीपावली के अवसर पर महंगाई के बावजूद लोगों ने करोड़ों के पटाखे फोड़े. इस दौरान नागरिक शिवाकासी, दिल्ली एवं कोलकाता में निर्मित विभिन्न पटाखों यथा आकाशी, बुलेट बम, रॉकेट, फूलझड़ी आदि की खरीदारी व फोड़ने का काम किया. देर रात तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही.