22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरम में आरती व शतरंज में श्रुति ने मारी बाजी

सराय : स्थानीय संत जोसेफ स्कूल की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में आरती ने कैरम और श्रुति भारती ने शतरंज का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. क्रिकेट में एसजेपीएस फ्रेंड्स ने बाजी मार ली. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक राजेश कुमार एवं प्राचार्य राजीव कुमार मेहता ने किया. इस दौरान हाइ जंप […]

सराय : स्थानीय संत जोसेफ स्कूल की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में आरती ने कैरम और श्रुति भारती ने शतरंज का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. क्रिकेट में एसजेपीएस फ्रेंड्स ने बाजी मार ली. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक राजेश कुमार एवं प्राचार्य राजीव कुमार मेहता ने किया.

इस दौरान हाइ जंप के बालक उम्र वर्ग 10 में अमन, मुंद्रिका एवं विशाल, उम्र वर्ग 12 में विवेक, कुंदन एवं अमन, उम्र वर्ग 14 में उज्ज्वल कांत, रोहित राज एवं विशाल, उम्र वर्ग 16 में अभिषेक, मंदीप एवं सन्नी, लांग जंप बालिका उम्र वर्ग 10 में वर्षा, सोनी एवं नेहा भारती, उम्र वर्ग 12 में मधु, श्रेया एवं आदिति, हाइ जंप बालिका उम्र वर्ग 10 में खुशी रानी,

सुमन एवं नफिला,उम्र वर्ग 12 में महा निशा, रिया एवं अनीषा, शॉट पुट बालक में विवेक, मनीष एवं सुमन, बालिका डिस्कस में सैनिका भारती, रश्मि महाराज, प्रियाशान, कोमल, स्वाति स्वरनय, वर्षा रानी एवं सौम्या सिंह, बालक डिस्कस में नीतीश, आदित्य राज, सत्यम एवं सौरभ, निडिल रेस में पल्लवी, खुशबू एवं पूजा, बालिका 100 मीटर रेस में मोनी सिंह, हंसिका महाराज एवं सिम्मी, बालक 100 मीटर रेस में रितिक, द्रोण आनंद एवं राजीव,

बालिका 400 मीटर रिले रेस में महानिया, यशश्वी एवं वर्षा, बालक 400 मीटर रेस में ऋषिकेश, बिट्टू, रोहित राज, मनीष एवं राहुल को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में इंडिया जेनडो साइन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, एथलेटिक्स शिक्षक विकास कुमार, अजय कुमार, शिक्षक वैनार्ड, राजन, नकुल,एलेक्स, संतोष डेनियल,अरुण, जौन, माइकल, अरविंद, अजय राय, सुकेश राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें