एकमा : पूर्वोत्तर रेलवे के एकमा स्टेशन पर जन साधारण एक्सप्रेस गाड़ी के चार घंटे से खड़ी रहने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि गाड़ी के खड़ी रहने से उन्हें गंतव्य स्थान पर पहुंचने और छठव्रतियों को पूजा पाठ करने तथा पूजन सामग्री की खरीदगी करने में परेशानी होगी. यात्रियों के हंगामे से स्टेशन परिसर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
स्टेशन अधीक्षक कौशल सिंह के समझाने पर नाराज यात्री शांत हुए. इसके बावजूद परेशान यात्री रुक-रुक कर हंगामा करते रहे. स्टेशन अधीक्षक कौशल सिंह ने बताया कि पचरुखी थाना क्षेत्र के खाद व्यवसायी हरिशंकर सिंह के अपहरण होने से नाराज ग्रामीणों ने पचरुखी स्टेशन पर रेलवे लाइन को जाम कर दिया है. नाराज ग्रामीण रेलवे लाइन पर प्रदर्शन कर अपहृत हरिशंकर सिंह की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं. रेलवे लाइन जाम हो जाने से छपरा-गोरखपुर रेलखंड में गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ी रुकी हुई है.