छपरा : छठव्रत को लेकर छपरा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपनी टीम के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर व्याप्त कुव्यवस्था से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसे अविलंब दूर कराये जाने की मांग की. डॉ गुप्ता ने शहर के राजेंद्र सरोवर समेत अर्घ दिये जानेवाले घाटों पर पहुंच कर पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की. घाटों की सफाई एवं छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश भी दिये.
इस दौरान उन्होंने सदर एसडीओ आवास परिसर के नजदीक जलजमाव एवं गंदगी की समस्या को दूर करने, जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था कराने समेत अन्य मुद्दों पर डीएम से वार्ता कर उसे अविलंब पूरा कराये जाने की मांग की. विधायक डॉ गुप्ता के साथ सांसद प्रतिनिधि इ सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, वशिष्ट कुमार, राजेश फैशन, श्याम बिहारी अग्रवाल, विश्वनाथ बैठा, अजय कुमार, नप अध्यक्ष शोभा देवी, जयचंद्र प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद आदि भी उपस्थित थे.