छपरा (सारण) : छठव्रत के मद्देनजर प्रशासन विशेष चौकसी बरत रहा है. रविवार को शहर में पुलिस पदाधिकारियों ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया और शहर में शांति व सद्भावना के बीच लोक आस्था के महापर्व छठ को मनाने का संदेश दिया. नगर थाने से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई, जो शहर के दहियावां, साहेबगंज, करीमचक, तेलपा, गांधी चौक, मौना चौक, सलेमपुर, नगरपालिका चौक होते हुए थाना पहुंच कर समाप्त हुआ.
छठ पूजा के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुअनि जमशेद आलम ने किया. विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण के लिए सभी घाटों पर पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.
नदियों में स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग बनायी जा रही है. नदियों में गोताखोर नाव से पैट्रोलिंग करेंगे. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह तथा सदर बीडीओ विनोद आनंद ने रविवार को भी विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. भगवान बाजार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर छठ घाटों की स्थिति का जायजा लिया.